पटना निगरानी की टीम ने सरकारी अधिकारियों को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.


- जमीन सर्वे के नाम पर बिंद निवासी विष्णुदेव से मांगी गई थी रिश्वत

patna@inext.co.in
PATNA : पटना निगरानी की टीम ने शुक्रवार को रहुई प्रखंड के किसान भवन मिर्जापुर से रहुई अंचल के अमीन अशोक कुमार यादव और पूर्व अमीन बालेश्वर सिंह को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार ने बताया कि बिंद निवासी विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन सर्वे कराने के लिए वे लोग 50 हजार रिश्वत मांग रहे थे। सत्यापन में मामला सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल क गठन किया गया। टीम के निर्देशानुसार किसान भवन मिर्जापुर में परिवादी ने बालेश्वर यादव को 50 हजार रुपए दिए। बालेश्वर ने अशोक यादव को रुपए रखने के लिए दिए। इसी बीच घात लगाए निगरानी के अधिकारियों ने दोनों को दबोच लिया.निगरानी कोर्ट में पेश करने के लिए दोनों को अपने साथ पटना ले आई है।

Posted By: Inextlive