- 24 अगस्त को शादी में गया था परिवार, धेवते ने चोरी कर इटावा में बेचा माल

- पुलिस सराफ को माल समेत किया गिरफ्तार, दोनों को जेल भेजा गया

जैतपुर: कस्बे में चोरी के एक मामले में पुलिस ने मकान स्वामी के धेवते को गिरफ्तार किया है। चोरी किया सारा माल इटावा के एक सराफ की दुकान से बरामद किया गया। पुलिस ने धेवते और सराफ को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

जैतपुर की ईदगाह कॉलोनी निवासी इंतजार खां 24 अगस्त को परिवार समेत रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने जैतपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक इंतजार खां के घर चोरी करने वाला उनका धेवता अलराज निवासी इटावा है। उसने अपने नाना के घर से जाते ही उनके यहां चोरी की थी। चोरी का माल इटावा निवासी सराफ अमित को बेच दिया। पुलिस के मुताबिक सौदा 2.80 लाख रुपये में तय हुआ। इसमें अमित ने एक लाख रुपये अलराज को दे दिए, बाकी रकम बाद में देने को कहा। जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने अलराज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सराफ के यहां से चोरी गई पांच अंगूठी, कुंडल, सोने की चेन और पायल बरामद कर लीं। पुलिस के मुताबिक दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive