गुलरिहा एरिया के ठाकुरपुर नंबर दो निवासी बृजेश के मर्डर में आरोपित कांस्टेबल राम अवध उ


गुलरिहा एरिया के ठाकुरपुर नंबर दो निवासी बृजेश के मर्डर में आरोपित कांस्टेबल राम अवध, उसके भाई राम नयन को पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। बुधवार को खेत की जुताई के दौरान मेड़ टूटने की बात पर विवाद हुआ था। आरोप है कि जिले में एक अफसर के गनर रामअवध ने अपने भाई संग मिलकर पड़ोसी बृजेश पर रॉड से हमला कर दिया था। गंभीर हाल बृजेश को परिजन लखनउ ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुरुवार की शाम परिजनों ने सरहरी पुलिस चौकी सामने डेड बॉडी रखकर आरोपितों को अरेस्ट करने की मांग उठाई। वीडियो कालिंग से आरोपित कांस्टेबल रामअवध के थाने में मौजूद होने की पुष्टि होने पर लोगों ने जाम हटाया। शुक्त्रवार को पुलिस ने आरोपित कांस्टेबल और उसके भाई को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। हत्यारोपित कांस्टेबल के गृह जनपद में तैनाती सहित अन्य आरोपों की जांच सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा कर रही हैं।

Posted By: Inextlive