-वेल्लोर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांड के खुलासे के काफी करीब पहुंची पुलिस

-नक्सली अंदाज में विस्फोट कर 13 फरवरी को वाहन समेत उड़ा दिया गया था शंकर यादव व उनके बॉडीगार्ड को

कोडरमा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के मुख्य आरोपी मुनेश यादव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों को कहना है मुनेश यादव को तमिलनाडु के वेल्लोर से गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसकी तैयारी काफी पहले से की जा रही थी। 13 फरवरी को चंदवारा-सलहरा रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव को स्कॉर्पियो सहित विस्फोट में उड़ा दिया गया था। घटना में उनके निजी अंगरक्षक कृष्णा यादव की भी मौत हो गई थी, जबकि चालक धर्मेंद्र यादव ¨जदगी व मौत से जूझ रहा है। घटना के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे। वहीं इस विस्फोट से उठी आग में जिला समेत पूरे राज्य की राजनीति भी गर्म हो गई थी।

एसआईटी कर रही जांच

मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआइटी) मामले की जांच कर रहा था। कोडरमा के डीएसपी कर्मपाल उरांव के नेतृत्व में बनी एसआइटी ने जिला पुलिस व झारखंड सीआइडी के सहयोग से तीन दिनों में ही मामले का खुलासा कर लिया। पूरे मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Posted By: Inextlive