- एसटीएफ ने दो किलो चरस के साथ दो को दबोचा

- आरोपिरयों का तीसरा साथी भागने में रहा सफल

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : स्पेशल टास्क फोर्स ने दो किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए चरस की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।

हिमाचल से लाई थी चरस

दरअसल, एसटीएफ को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश से चरस की बड़ी खेप लेकर बबलू पुत्र राय सिंह व जीवन सिंह पुत्र पान सिंह दोनों निवासी ग्राम छजाड़ तहसील त्यूणी राशिद अहमद उर्फ तौफीक पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम मेहूंवाला पटेल नगर को सप्लाई करने आ रहा है। जिस पर एसटीएफ ने जाल बिछाकर बबलू और जीवन को पकड़ लिया, जबकि राशिद अहमद भागने में सफल रहा। पकड़े गए लोगों के पास से दो किलो चरस बरामद की गई, फरार राशिद के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, उसके खिलाफ पटेलनगर थाने में मादक एवं स्वपावक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि राशिद अहमद उर्फ तौफीक पूर्व में ही मादक पदार्थो की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।

Posted By: Inextlive