आगरा। गणतंत्र दिवस पर रविवार को आगरा से लॉयन सफारी इटावा जा रही केटीएम पावर राइड रैली के दौरान हादसा हुआ। फर्राटा भरतीं दो बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गईं। इससे दो बाइकर्स की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

ये बाइक रैली केटीएम के आगरा के सुभाष पार्क स्थित शोरूम से रविवार सुबह आठ बजे रवाना हुई थी। रैली में 28 बाइक थीं। एक-एक बाइक पर दो-दो सवार थे। रेसर बाइक केटीएम का आगरा में मथुरा हाईवे पर शोरूम है। कंपनी की ओर से गणतंत्र दिवस पर रैली के आयोजन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। आगरा के अलावा फिरोजाबाद में भी इस तरह के मैसेज दिए गए। रविवार दोपहर साढ़े 12.30 बजे सिरसागंज के पास टोडसी गांव के पास दो बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार सौ किमी प्रति घंटा से ज्यादा रही होगी। सिरसागंज पुलिस के मुताबिक, एक बाइक पर हादसे में फिरोजाबाद के टापाकला निवासी 18 वर्षीय हरेंद्र यादव और दूसरी बाइक पर शक्ति पुत्र रामपाल निवासी बसई ताजगंज आगरा की मौत हो गई। दो अन्य घायलों को आगरा रेफर किया गया। इंस्पेक्टर सिरसागंज सुनील तोमर ने बताया कि आगरा के मृतक के स्वजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया और न ही कोई लिखित जानकारी दी। हरेंद्र के पिता ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive