RANCHI: गुजरात के दो अपहृत व्यवसायियों मिलन व चिराग को रांची पुलिस ने शनिवार को सकुशल मुक्त करा लिया है। इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो अपहरणकर्ताओं शमसेर व सोनू को बगोदर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरिडीह एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि फिरौती के लिए दोनों व्यवसायियों को अगवा किया गया था। इन्हें अलग-अलग रास्ते से बिहार ले जाने की तैयारी थी। अपहरण कांड में कुल सात अपराधी शामिल थे।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के व्यवसायी मिलन व चिराग आसनसोल पुरानी गाडि़यों को खरीदने के लिए गए थे। दोनों पुरानी गाडि़यों का ही धंधा करते हैं। शुक्रवार को वे लोग पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंचे। वहां से जब दोनों चलने लगे तो कुछ लोगों ने दोनों को जबरन अगवा कर लिया और अलग-अलग गाडि़यों में बिठा दिया। अपहरणकर्ताओं ने दोनों को रास्ते में एक होटल में खाना खिलाया, फिर अलग-अलग रास्ते से ले जाने की ठानी। एक गाड़ी रांची की ओर चली, तो दूसरी गिरिडीह की ओर। जब मिलन नामक व्यवसायी धुर्वा थाना पहुंचा, तो वह किसी तरह गाड़ी से उतर कर फरार हो गया। उसने चौक पर मौजूद पुलिसकर्मी को अपनी परेशानी बताई। मिलन ने यह भी बताया कि उसके एक पार्टनर चिराग को ऑल्टो कार से अपहरण कर ले गए हैं। इसकी सूचना रांची पुलिस ने तत्काल गिरिडीह पुलिस को दी। गिरिडीह पुलिस ने बगोदर के समीप चेकनाका लगाया और मिलन के बताए ऑल्टो कार से चिराग को बरामद कर लिया गया। अपहरण के मामले में पुलिस ने दो युवकों शमशेर और सोनू को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि गुजरात के इन दोनों व्यवसायियों का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। ये लोग अलग-अलग रास्ते से दोनों को बिहार ले जा रहे थे। इधर, रांची पुलिस चिराग को बरामद करने के लिए गिरिडीह रवाना हो चुकी है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में इनलोगों ने एक गाड़ी परचेज की थी और पैसे मंगाए थे। जब पैसा आसानी से डिलीवर हो गया तो अपहरणकर्ताओं ने दोनों को बुला लिया। पैसे मिलने के बाद दोनों को आसनसोल बुलाया गया, जब दोनों आसनसोल पहुंचे तो फिरौती के लिए उन्हें किडनैप कर लिया गया। व्यवसायी के अपहरणकांड में सात लोग शामिल थे।

Posted By: Inextlive