20 दिनों से स्वर्ण रेखा की सफाई में लगे हैं निखिल व आदित्य

RANCHI: निखिल व आदित्य हर दिन साइकिल से नामकुम के केतारी बगान स्थित इक्कीसी महादेव मंदिर आते हैं। यहां तीन घंटे तक स्वर्णरेखा नदी की साफ-सफाई करते हैं। इनका संकल्प है मंदिर से सटे स्वर्णरेखा नदी को साफ करना। दोनों दोस्त क्फ् मई से लगातार श्रमदान कर नदी की सफाई कर रहे हैं। नौ मई को श्रमदान से नदी को साफ करने की मुहिम स्वतंत्र पत्रकार सुधीर शर्मा ने शुरू की थी। इस मूहीम में इनका कारवां कुछ खास तो नहीं बना, लेकिन ये दोनों बच्चों उनके कारवां में जरूर शामिल हो गए।

डेली फ् घंटे श्रमदान

निखिल और आदित्य दोनों दस-दस साल के हैं। दोनों चुटिया के ही संत फ्रांसिस पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। दोनों बच्चे दोस्त हैं साथ रहते हैं। इनकी दोस्ती भी मिसाल है। दोनों बच्चे नदी की सफाई करने हर दिन अहले सुबह भ्.फ्0 बजे पहुंचते हैं और पूरे तीन घंटे तक श्रमदान से सफाई करते हैं। 8.फ्0 बजते ही दोनों वहां से निकल जाते हैं। इनका हर दिन का यही रूटीन है। नदी में जलकुंभी उगे हैं और कूड़ा कचरा फेंक दिया गया है। जिससे नदी पर गंदगी का अंबार पड़ा था। लेकिन, रांची नगर निगम और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

Posted By: Inextlive