- 27 जनवरी को डाकघर में पहुंचने थे प्राइवेट फॉर्म

- डाक विभाग के कर्मचारियों की भी बढ़ गई मुश्किल

ROORKEE (JNN) : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। दो दिन बीतने के बाद भी रुड़की के डाकघर में प्राइवेट परीक्षा फॉर्म नहीं पहुंच पाए हैं, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। इससे डाक विभाग के कर्मचारियों की भी परेशानी बढ़ गई है।

अभ्यर्थी हो रहे परेशान

पिछले सप्ताह श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से प्राइवेट फॉर्मो की बिक्री का कार्यक्रम घोषित किया था। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि ख्7 जनवरी से चुनिंदा डाकघरों में प्राइवेट परीक्षा फॉर्म बिकने शुरू हो जाएंगे। रुड़की के मुख्य डाकघर में तो अभ्यर्थियों को फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए दो काउंटर बनाए गए। कर्मचारियों की भी काउंटर पर ड्यूटी लगा दी गई, लेकिन न तो ख्7 जनवरी और न ही ख्8 जनवरी को प्राइवेट परीक्षा फॉर्म पहुंच पाए। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य पोस्टमास्टर एसएन कुकरेती ने बताया कि विश्वविद्यालय से लगातार संपर्क किया जा रहा है। बताया गया कि जो ट्रक फॉर्म लेकर आ रहा था वह रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से फार्म में दिक्कत आई है। उन्होंने बताया कि थर्सडे तक फॉर्मो के आने की उम्मीद है, जैसे ही फॉर्म पहुंचेंगे, उनका वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive