- नगर परिक्रमा के चलते शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन

- पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, आज से होगा लागू

आगरा: सावन के दूसरे सोमवार पर नगर परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इसको देखते हुए पुलिस ने डायवर्जन प्लान बनाया है। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार के मुताबिक डायवर्जन रविवार शाम चार बजे से लागू होकर सोमवार को परिक्रमा समाप्ति तक जारी रहेगा। डायवर्जन प्लान इस प्रकार है।

- एनएच- 19 से दिल्ली की ओर आने वाले भारी वाहन फीरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ की ओर जाने वाले रिफाइनरी, टाउनशिप चौराहा से बायीं ओर मुड़कर गोकुल बैराज से महावन, हाथरस सिकंदराराऊ से जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

- कानपुर- फीरोजाबाद की ओर से मथुरा, दिल्ली, जयपुर, ग्वालियर की ओर से जाने वाले भारी वाहन छलेसर पुलिस चौकी एत्मादपुर से यमुना एक्सप्रेस वे इनर ¨रग रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

- जयपुर की ओर से फतेहपुर सीकरी होकर आने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से ग्वालियर दिल्ली की ओर जाएंगे।

- ग्वालियर से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रोहता नहर मार्ग से होकर पथौली फतेहपुर सीकरी रोड से दिल्ली की ओर जाएंगे। ग्वालियर से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन सैंया, फतेहाबाद, इटावा होकर गंतव्य की ओर जाएंगे। रोहता नहर, एकता चौकी, तोरा चौकी इनर ¨रग रोड होते हुए जाएंगे।

- फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर की ओर और जयपुर तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर, पथौली होकर जाएंगे।

- तोरा चौकी फतेहाबाद रोड एकता चौकी शमसाबाद रोड से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे। ये वाहन शमसाबाद रोड नहर की पटरी से रोहता नहर होकर जाएंगे।

- अलीगढ़ से मथुरा की ओर आने वाले वाहन हाथरस से सिकंदराराऊ होते हुए जाएंगे।

- शमसाबाद की ओर से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को एकता चौकी से सौ फीट या रोहता नहर होते हुए जाएंगे।

- नगर क्षेत्र में चलने वाले टैंपो और छोटे चार पहिया वाहनों को क्लब चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा। क्लब चौराहे से साई की तकिया चौराहा से कोई भी वाहन रावली मंदिर की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

- भगवान टॉकीज से क्लब चौराहे की ओर आने वाले चार पहिया वाहनों को स्टेट बैंक तिराहे से रोक-रोककर निकाला जाएगा।

- साई की तकिया से रावली की ओर आने वाले हल्के वाहनों को साईं की तकिया चौराहा से रोक-रोककर निकाला जाएगा।

- रविवार रात 11 बजे से शहर के अंदर खुलने वाली नो एंट्री सोमवार को परिक्रमा समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगी।

- रोहता नहर, पथौली, एनएच 19 रुनकता से लेकर छलेसर, एत्माद्दौला, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

- भगवती ढाबा से एनएच 19 पर वाटरव‌र्क्स तक चार पहिया वाहन पूरी तरह बंद रहेंगे।

Posted By: Inextlive