आगरा। सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार के मुताबिक, ट्रैफिक डायवर्जन रविवार को दोपहर तीन बजे से सोमवार को मेला समाप्ति तक लागू रहेगा। डायवर्जन इस प्रकार रहेगा।

- दिल्ली मथुरा से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाउनशिप चौराहे से मथुरा शहर, गोकुल बैराज यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए गंतव्य को जाएंगे। अगर मथुरा से कोई भारी वाहन अन्य रास्तों से होकर आ जाते हैं, तो उन्हें दक्षिणी बाइपास से होकर गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- छोटे वाहन, रोडवेज और टूरिस्ट बसें शास्त्रीपुरम, आवास विकास बोदला और भावना टावर होकर कैलाश पुरी मोड़ होकर गुजारे जाएंगे।

- जयपुर फतेहपुर सीकरी की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन महुअर से दक्षिणी बाईपास होकर मथुरा, दिल्ली को जा सकेंगे। यहां से कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन महुअर से दक्षिणी बाईपास ककुआ मोड़, इनर ¨रग रोड होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे से एनएच 19 या यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।

- ग्वालियर से जयपुर, मथुरा, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन ककुआ मोड़ से दक्षिणी बाईपास होते हुए जाएंगे।

- अलीगढ़, हाथरस से कानपुर, ग्वालियर, मथुरा, जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन खंदौली से यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़कर एनएच 19 से फीरोजाबाद, कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ और इनर ¨रग रोड तोरा चौकी, एकता चोकी, रोहता नहर ग्वालियर रोड से ककुआ से दक्षिणी बाइपास होते हुए जयपुर मथुरा दिल्ली को जा सकेंगे।

- कानपुर, लखनऊ, दिल्ली अलीगढ़ की ओर से आइएसबीटी की ओर आने वाली रोडवेज बसें रामबाग होकर पहुंच सकेंगी।

- ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन हाईवे से मंदिर की ओर जाने वाली रोड पर प्रवेश नहीं करेंगे। उन्हें हाईवे के सर्विस रोड पर पार्क कराया जाएगा।

- शहर से मथुरा, जयपुर की ओर जाने वाली बसें गुरुद्वारा आरओबी से कैलाशपुरी मोड़, भावना टावर से आवास विकास कॉलोनी होकर शास्त्रीपुरम रेलवे ओवर ब्रिज तक जाएंगी।

- रविवार को रात 11 बजे से खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी। यह प्रतिबंध सोमवार देर रात तक मेला समाप्ति तक लागू रहेगा।

गुरु का ताल से कैलाश मोड़ तक नो ट्रैफिक जोन

मेले के आयोजन के दौरान गुरुद्वारा गुरु का ताल से लेकर कैलाश मंदिर मोड़ एनएच 19 पर मेले के दौरान नो ट्रैफिक जोन रहेगा। इस पर किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Posted By: Inextlive