पेरिस में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाऔद के मारे जाने की खबर सस्पेंस का साया मंडरा रहा है। शुक्रवार को हुए हमलों के बाद अब एंटी टेरर ऑपरेशन में जुटी फ्रेंच पुलिस के अभियान के दौरान भी सात और धमाकों की खबर मिली है। इस दौरान एक आत्मघाती आतंकी महिला सहित दो आतंकियों की मौत की खबर भी आ रही है।

क्या मरा गया है वांछित मास्टर माइंड?
ये बड़ा सवाल लगातार चर्चा का विषय बना है कि आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाऔद मारा गया है या नहीं। क्योंकि जहां कुछ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पेरिस पुलिस और एलिट फोर्स ने बुधवार को सेंट डेनिस इलाके में हुई जवाबी कार्रवाई में उसे मार दिया है वहीं दूसरी ओर से ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि जिस अपार्टमेंट पर कार्रवाई की गई वहां टारगेट तो अब्देलहामिद ही था लेकिन इस बात के पुख्ता प्रमाण नहीं हें कि उस दौरान वो अपार्टमेंट के अंदर मौजूद था या नहीं।

पेरिस में जारी हैं धमाके
एक बार फिर पेरिस में 7 सीरियल धमाकों की खबर आ रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एंटी टेरर एजेंसी उत्त री पेरिस के सेंट डेनिश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान उन पर शुरुआत में फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि काफी देर तक चले इस एनकाउंटर में दो संदिग्ध मारे गए हैं जिनमें से एक महिला है जिसने आत्मघाती धमाका किया है वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस बीच खबर है कि ऑपरेशन के दौरान यहां 7 सीरियल ब्लास्ट हुए हैं।
आतंकियों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी और पुलिस टीम को यहां एक बिल्डिंग में पेरिस हमलों के नौंवे आतंकी और मास्टरमाइंड अब्देसलहमिद अबाउद के छिपे होने की आशंका थी। सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची पुलिस ने आशंका होने पर फायरिंग की जिसके जवाब में सामने से भी फायरिंग की गई। इसके बाद शुरू हुआ एनकाउंटर फिलहाल जारी है और लगातार धमाकों से इलाका दहल उठा है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया है।
पूरे देश में चल रही हैं संदिग्धों को पकड़ने की कार्यवाही
मालूम हो की आतंकी हमले के बाद से ही फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियां हमले के संदिग्धों की धरपकड़ में लगी है। इनमें से कुछ को बेल्जियम से भी पकड़ा गया है। इस बीच पेरिस हमलों में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जैसे पता चला है कि एक नौवां संदिग्ध भी हमले में शामिल था जो सेंट्रल पेरिस में बार में बाहर से हुई गोलीबारी के वीडियो में सामने आया है।वहीं खबर है कि बम की आशंका के चलते लॉस एंजलिस से पेरिस जा रहे एक विमान को अमेरिका में उताह के सॉल्ट लेक सिटी ले जाया गया है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth