GMail में ऑन करें Two Factor Authentication सेटिंग, Password लीक होने पर भी अकाउंट नहीं होगा Hack
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। G-Mail Account Security: आज के टाइम में अपने फोन और अकाउंट्स की सिक्योरिटी को लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में जब बात G -Mail अकाउंट की हो तो चिंता और भी बढ़ जाती है। लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस एक सेटिंग ऑन करने से आपका G-Mail अकाउंट हैकर्स से सेफ रहेगा। आपको अपने अकाउंट में Two Factor Authentication की सेटिंग करनी है। इससे अगर कोई हैकर आपका पासवर्ड पता भी कर लेता है, तब भी आपका अकाउंट हैक नहीं होगा। दरअसल Two Factor Authentication की सेटिंग गूगल की तरफ से यूजर्स को अकाउंट सिक्योरिटी के लिए दी जाती है। जिसकी सेटिंग को इनेबल करने से आपके G Mail अकाउंट की सिक्योरिटी एकदम सॉलिड हो जाती है।
Two Factor Authentication कैसे करेगा काम?
बात अगर Two Factor Authentication की करें, तो आपको बता दें कि ये आपके गूगल अकाउंट के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करता है। जब भी कभी आप अपने जीमेल अकाउंट को किसी नए डिवाइस से लॉग इन करने का ट्राई करते हैं। तो पासवर्ड डालने के बाद अगले स्टेप में गूगल ये कंफर्म करता है कि अकाउंट यूज करने वाला यूजर रियल है या नहीं। जब आप इस सेटिंग को ऑन करेंगे तो आपके प्राइमरी फोन पर गूगल प्रॉम्प्ट दिखेगा। इसके बाद प्राइमरी डिवाइस की तरफ से आपको ऑथेंटिकेशन पास कर दिया जाएगा। जिसके बाद ही दूसरे डिवाइस में आपका जीमेल ओपिन होगा। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि Two Factor Authentication ट्रस्टेड डिवाइस के लिए अलग तरीके से काम करता है। अगर एक बार किसी नए डिवाइस में Two Factor Authentication पास हो जाता है, तो अगली बार केवल पासवर्ड से ही जीमेल लॉग इन किया जा सकता है।
Two Factor Authentication के इस फीचर से आपका अकाउंट हैक होने से बच सकता है। अगर कभी कोई हैकर आपके अकाउंट का पासवर्ड हैक कर लेता है तो लॉग इन करने के लिए उसे दूसरी स्टेप क्लियर करनी होगी, जिसमें आपकी परमिशन की जरूरत होगी। जब तक आप गूगल को परमिशन नहीं देते हैं तब तक पासवर्ड होने के बावजूद भी आपका अकाउंट लॉग इन नहीं होगा। इस तरह से आपका अकाउंट हैकर्स से सुरक्षित रहेगा। Two Factor Authentication के लिए फॉलो करे ये Steps Two Factor Authentication के लिए आपको ज्यादा नहीं बस कुछ स्टेप्स फॉलो करनी हैं। जो कि इस तरह से हैं... 1-सबसे पहले आपको अपने G-Mail पर जाना है।
2-इसके बाद आपको अपने अकाउंट के टॉप पर राइट कॉर्नर में प्रोफाइल का आइकन दिखेगा, जिसे आपको टैप करना है।
3-इसके बाद Manage Your Google Account पर टैप करें। 4-जिसके बाद आपको Navigation panel पर Security पर टैप करना है। 5-इसके बाद How to sign in to Google पर टैप करिए। 6-जिसके बाद Two Step Verification पर टैप करें। 7-इसके बाद फाइनली Two Step Verification में Turn On पर टैप करें। बस इतना करते ही आपका अकाउंट बिल्कुल सिक्योर हो जाएगा।