क्रिकेट की दुनिया के दो मशहूर खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और ब्रेट ली इन दिनों चर्चा में हैं। वह भी अपनी बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्‍कि कबड्डी की वजह से। हाल ही में उन्‍हें कबड्डी खेली और यह भी माना कि यह खेल खेलना बहुत कठिन है। आइए जानें कैसे इन दोनों क्रिकेटर्स ने खेली कबड्डी...

ब्रेट ली की टीम को हरा दिया
हाल ही में प्रो कबड्डी लीग से जुडऩे के लिए दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मैथ्यू हेडन और जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मशहूर ब्रेट ली ने भी इसमें हाथ आजमाए। इन दोनों क्रिकेटरों ने भारत के कबड्डी स्टार अनूप कुमार और राहुल चौधरी जैसे खिलाडिय़ों के साथ मिलकर कबड्डी मैच में भाग लिया। मैथ्यू हेडन और ब्रेट ली अलग-अलग टीमों में रहे। मैथ्यू हेडन ने काफी अच्छा खेला। उन्होंने ब्रेट ली की टीम को हरा दिया। इस दौरान कबड्डी जीतने के बाद मैथ्यू हेडन ने इसके बारे में अपना अनुभव शेयर किया। उनका कहना था कि  चपलता, चुस्ती और कौशल के मामले में यह खेल काफी अच्छा है। इसके साथ ही उन्हें उम्मीद है कि यह दूसरे देशों में भी पसंद किया जाएगा।

मानसिक रूप से भी तैयार
वहीं इस दौरान ब्रेट ली ने भी माना कि यह खेलने में उन्हें मजा तो बड़ी आई है लेकिन यह भी साफ हो गया है कि यह आसान नहीं है। इसके लिए शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी तैयार होना जरूरी है। वहीं खेल के बाद जब अनूप कुमार से यह पूछा कि गया कि अगर उन्हें इन दोनों में किसी एक खिलाड़ी को चुनने को मौका दिया जाए तो वह किसे चुनेंगे। इस पर उन्होंने अपने जवाब में हेडन का नाम लिया। हालांकि यह तो अब मैथ्यू हेडन डिसाइड करेंगे कि वह कबड्डी खेलेंगे या नहीं। अगर खेलेंतो शायद क्रिकेट से तौबा न कह दें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra