क्रिसमस वाले दिन कर्इ क्रिकेटरों का जन्म हुआ। इनमें किसी को खूब पहचान मिली तो कुछ आते ही खो गए। आइए जानते हैं 25 दिसंबर को जन्में इंटरनेशनल क्रिकेटरों के बारे में...


कानपुर। 25 दिसंबर का दिन क्रिकेट इतिहास के लिए कई मायनों में अलग है। इस दिन एलिस्टर कुक से लेकर मार्कस ट्रेस्कोथिक तक बड़े और नामी क्रिकेटरों का जन्म हुआ तो वहीं इकलाब सिद्दकी जैसे खिलाड़ी भी पैदा हुए जो भारत के लिए एक टेस्ट ही खेल पाए।एलिस्टर कुक ने खेले लगातार 153 टेस्ट


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक का जन्म 25 दिसंबर 1984 को हुआ था। इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस साल मध्य में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कुक के नाम लगातार 153 टेस्ट मैच खेलने का रिकाॅर्ड दर्ज है, यानी वह करीब 765 दिनों तक एक भी टेस्ट मिस किए बिना मैच खेलते रहे। एलिस्टर कुक ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 2006 में की थी। पहले तो उन्हें सभी फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला, मगर धीरे-धीरे उनकी पहचान एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर होने लगी। कुक के नाम जहां 160 टेस्ट मैचों में 12,254 रन दर्ज हैं जिसमें 33 सेंचुरी शामिल हैं। आपको बता दें कुक उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने डेब्यू और आखिरी दोनों मैचों में शतक जड़ा। 33 साल के इस खिलाड़ी ने पूरे करियर में सिर्फ चार टी-20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम कुल 61 रन दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो कुक ने 92 मैचों में 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। एलिस्टर ने अपना आखिरी टी-20 2009 में और आखिरी वनडे 2014 में खेला था।मार्कस ट्रेस्कोथिक खेल पाए सिर्फ तीन टी-20

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक का जन्म भी 25 दिसंबर को हुआ था। ट्रेस्कोथिक आज 43 साल के हो गए हैं। क्रिकेट मैदान पर बैंगर नाम से मशहूर ट्रेस्कोथिक उन चुनिंदा इंग्लिश क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनके नाम 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। ट्रेस्कोथिक ने साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि वह ज्यादा लंबे समय तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रह पाए मगर जितने समय तक क्रिकेट खेला, गेंदबाजों को खूब परेशान किया। टेस्ट में ट्रेस्कोथिक के नाम 76 मैचों में 5825 रन दर्ज हैं वहीं वनडे में उन्होंने 123 मैचों में 4335 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में ट्रेस्कोथिक के नाम 12 शतक दर्ज हैं। ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जिसमें 55.33 की औसत से 166 रन बनाए, इसमें दो में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा। तीन टी-20 इंटरनेशनल खेलकर वह टीम से बाहर हो गए।

जानें भारत ने कितनी बार खेला है बाॅक्सिंग डे टेस्ट ?आज तक है जीत का इंतजारविराट का विकेट लेने का किया था दावा, इसलिए 7 साल का यह खिलाड़ी शामिल हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम में

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari