गैंगेस्टर एक्ट में दोनों चल रहे थे फरार, घोषित था दस-दस हजार का इनाम

इंजीनियर से डेढ़ करोड़ की जालसाजी में आया था पवन के साथ इनका नाम

मुकदमें में यह फरार चल रहे
Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह के साथी सौरभ त्रिपाठी और अरविंद यादव को एसटीएफ ने पैडलेगंज तिराहे से गुरुवार रात में दबोच लिया। दोनों पर शाहपुर थाने से दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में यह फरार चल रहे हैं। वहीं, इनका आका पवन सिंह पहले से जेल में है। शुक्रवार को पुलिस ने इन्हें भी कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों जेल भेज दिए गए। सचिदानंद सिंह का 1.41 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में गोरखनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पवन सिंह के साथ उसके भाई अमित व साथी सौरभ त्रिपाठी और अरविंद यादव को अभियुक्त बनाया गया था।

दोनों को जेल भेज दिया गया

इनके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हुई थी जिसमें सौरभ और अरविंद फरार चल रहे थे। एसएसपी ने इनके खिलाफ दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गोरखपुर एसटीएफ को पता चला कि आरोपी सौरभ और अरविंद यादव शहर में आने वाले हैं तो उन्होंने पैडलेगंज के पास घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। टीम ने उन्हें शाहपुर थाने में दाखिल किया जहां उसे शाहपुर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया और दोनों को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive