- गोविंद नगर में गाय बांधने के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, पथराव

KANPUR: गोविंद नगर में बुधवार दोपहर को गाय बांधने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर गाड़ी भी तोड़ दी। इस मामले में दोनों ही पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है।

गोदाम के सामने गाय बांधने का विवाद

5 ब्लॉक गोविंद नगर निवासी गुरू चरण सिंह छाबड़ा का रामआसरे नगर में कास्टमेटिक का गोदाम है। गोदाम के पास ही रहने वाले चट्टा संचालक कोतवाल सिंह यादव गोदाम के बाहर गाय बांधते है जिसको लेकर दोनों में विवाद भी होता है। बुधवार को गुरू चरण सिंह गोदाम पहुंचे तो उन्होंने गाय को हटाने की बात कही। जिस पर कोतवाल सिंह से गालीगलौज हो गई। आरोप है कि इसके बाद कोतवाल के बेटे नरेंद्र यादव ने अपने एक दर्जन साथियों को बुला लिया। उधर, गुरू चरण ने भी अपने भतीजे समरजीत व बेटे हरप्रीत जो कि बैंक मैनेजर है, को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। गुरूचरण का आरोप है कि नरेंद्र और उसके साथियों ने उनकी सफारी कार पर पथराव कर तोड़ दिया। वहीं गोविंद नगर थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों की ओर से मारपीट की तहरीर मिली है। समरजीत को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।

Posted By: Inextlive