भारत में ओमिक्रोन के अब तक 200 केस आ चुके हैं जिसमें से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में अब तक ओमिक्रोन केस 200 पहुंच चुके हैं। जिनमें से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के 54 मामले दर्ज किए गए, जबकि तेलंगाना में 20 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले दर्ज किए गए।

581 दिनों बाद सबसे कम केस
मंगलवार को अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों में यह भी कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 5,326 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 581 दिनों में सबसे कम है, जिसमें COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3,47,52,164 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 79,097 हो गए हैं, जो 574 दिनों में सबसे कम है।

रिकवरी रेट में हुआ सुधार
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 453 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई। पिछले 54 दिनों से नए कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 79,097 हो गए हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.23 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट में और सुधार हुआ है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केस लोड में 3,170 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari