-रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के मोसादपुर के पास एनएच 31 पर घटी घटना

-टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में लगी आग

- घटना में कार चालक और एक तीन वर्षीय मासूम की हुई मौत

PATNA/ BEGUSARAI: रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित मोसादपुर शिव मंदिर के पास एनएच फ्क् पर बुधवार को दो वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में चालक एवं तीन वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार हजारीबाग से मुजफ्फरपुर आ रही मारुति गाड़ी संख्या जेएच 0ख् यू-भ्00भ् की सीधी टक्कर मोकामा से बेगूसराय जा रही स्कार्पियो गाड़ी संख्या बीआर 0क् पीसीएन-7078 से हो गई।

इसमें मारुति के चालक हजारीबाग लोअर कालोनी निवासी मो। शमसुल हक के फ्0 वर्षीय पुत्र मो। जियाउल हक व मुजफ्फरपुर शेरपुर अखाड़ा घाट निवासी रणवीर नंदन के तीन वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि हजारीबाग निवासी उमेश चन्द्र झा के पुत्र रणवीर नंदन, उनकी पत्नी रेशमी देवी, पुत्री रूही कुमारी, पुत्र छोटू कुमार व शेरपुर अखाड़ा घाट निवासी शत्रुघ्न प्रसाद यादव के पुत्र विजय कुमार एवं उनकी पत्नी मुन्नी कुमारी, पुत्र आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं स्कार्पियो पर सवार पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र स्थित शंकरवार टोला निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र संतोष कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। जिसको आसपास में पूर्व से खड़े टैंकर चालकों ने तत्परता दिखाते हुए अपने वाहनों से फायर सेफ्टी टैंक से आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

घटना की सूचना पाते ही रिफाइनरी थाना प्रभारी रविशंकर कुमार घटनास्थल पहुंच दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स?दर अस्पताल भेज दिया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। वहीं घायल मुजफ्फरपुर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद यादव के पुत्र विजय कुमार के बयान पर स्कार्पियो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। इधर भीड़ का फायदा उठाते हुए स्कार्पियो पर सवार अन्य लोग फरार हो गए।

Posted By: Inextlive