-8 घंटे बाद मिली दो लाख लोगों को बिजली

बुधवार को जरीब चौकी और जवाहर नगर सबस्टेशन सुबह से शाम तक ठप रहे। 8 घंटे तक लगातार बिजली गायब रहने से करीब दो लाख परेशान हो गए। सबसे अधिक समस्या का सामना लोगों को पानी के लिए करना पड़ा। पर सुबह 9.30 बजे गई लाइट शाम 5.30 के बाद ही आई। केस्को अफसर आरडी पांडेय के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट के पास आलूमंडी-2 का जम्फर डैमेज हो गया। केबल बॉक्स भी डैमेज था। वहीं नई सड़क, केशवपुरम, शांति नगर, फेथफुलगंज आदि मोहल्लों के लोगों को पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा।

कटा कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा

वहीं डिफाल्टर्स के बकाया धनराशि जमा किए बगैर कनेक्शन जोड़ने पर केस्को ने ग्वालटोली, बाबूपुरवा में थाना एफआईआर दर्ज कराने के लिए अप्लीकेशन दी है.इनमें 5 डिफाल्टर ग्वालटोली थानाक्षेत्र के हैं और 23 बाबूपुरवा एरिया के हैं।

Posted By: Inextlive