7 जून को आ सकती है पहली मेरिट

पहली मेरिट से वंचित छात्रों को मिलेगा ओपन मेरिट में मौका

Meerut. सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में यूजी लेवल पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जिन स्टूडेंट्स ने डिग्री भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, उन्हें पांच प्रतिशत स्पो‌र्ट्स कोटा मिलेगा. यदि वे विवि के पोर्टल से ऑनलाइन पंजीकृत हैं व शारीरिक दक्षता परीक्षण में उत्तीर्ण होते हैं. वहीं दो ओपन मेरिट निकलाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सात जून को पहली मेरिट निकाली जा सकती है, इसकी चर्चा चल रही . वहीं यदि छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा का अनुक्रमांक, उत्तीर्ण करने के वर्ष व बोर्ड के नाम में गलती करते हैं तो इसमें संशोधन नहीं कर सकेंगे.

रजिस्ट्रेशन का क्रेज

गुरुवार की शाम पांच बजे तक टोटल 41 हजार 37 ने यूजी फ‌र्स्ट इयर के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें 33 हजार 560 ने ही पेमेंट कर पूरा फार्म फील किया है. जिनमें बीए की संख्या 45 हजार 756 है, बीकॉम की संख्या 22 हजार 725 है. बीएससी की संख्या 22 हजार 218 है. इसबार दो ओपन मेरिट व दो मुख्य मेरिट निकाली जाएगी. पहली मेरिट सात जून को निकलने की संभावना है, पहली मेरिट में एडमिशन न ले पाने वालों को पहली ओपन मेरिट में मौका मिलेगा.

एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, स्टूडेंट्स की समस्याएं कम आ रही है, क्योंकि इस बार काफी बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है. प्रक्रिया बहुत सही चल रही है, सात तक मेरिट आने की संभावना है.

प्रो. वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Lekhchand Singh