जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मार गिराए हैं। इसमें एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद समूह का है।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुबह घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू कियाइस दाैरान सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। इस तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। ऐसे में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारा गया आतंकवादी किस समूह से था अभी इसका पता नहीं चल पाया है।   शोपियां में शुक्रवार को शुरू हुआ ऑपरेशन
वहीं शनिवार को ही एक और आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार से शुरू हुए ऑपरेशन के तहत मारा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के पंडुशन इलाके में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी मंजूर भट को मार गिराया गया। इसके पहले शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद का अन्य आतंकवादी जीनत-उल-इस्लाम नाइकू भी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़, JEM के टाॅप कमांडर मुन्ना लाहाैरी सहित दो आतंकी ढेरदोनों आतंकियों का अपराध रिकॉर्ड काफी लंबादोनों आतंकवादी कई वारदातों और आम नागरिकों पर अन्य तरह के अत्याचारों में शामिल थे। नाइकू के आतंकी अपराध रिकॉर्ड का एक लंबा इतिहास है। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन शोपियां पर हमले, एक नागरिक शकूर अहमद का अपहरण, शोपियां में चार पुलिसकर्मियों की हत्या, एक नागरिक तनवीर अहमद का अपहरण और हत्या सहित कई अन्य आतंकी अपराध मामले दर्ज किए गए थे।

Posted By: Shweta Mishra