जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रात भर सेना का ऑपरेशन जारी रहा। इसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों द्वारा रात भर के अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनमें से एक बुधवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक, पहले आतंकवादी को मंगलवार को ही मार दिया गया था, जब जिले के ज़ैनपोरा क्षेत्र में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों ने एक सेना के सर्च दस्ते पर हमला किया था। बाद में जवाबी कार्रवाई ने आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

एक आतंकी की तलाश जारी

शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया। ये ऑपरेशन रात भर चला। मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। दो लोगों की लाश मिल चुकी है, जबकि तीसरे आतंकी की लाश तलाशी जा रही है।

अप्रैल में कई आतंकवादी हुए ढेर

भारतीय सेना ने पिछले 48 घंटों में 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। अप्रैल के महीने में सुरक्षा बलों ने अब तक 27 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 24 और 25 अप्रैल को 24 घंटों के भीतर किए गए दो अलग-अलग सफल अभियानों में भारतीय सेना ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में 4 आतंकवादियों को मार गिराया। इसके बाद मंगलवार और बुधवार की रात दो और आतंकी ढेर हुए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari