कश्मीर के शौपियां डिस्ट्रिक्ट में बीएसएफ के इन्काउंटर में दो आतंकियों की मौत हो गयी. मुठभेड़ अभी जारी है क्योंकी एक आतंकी के वहां और होने का शक है.


साउथ कश्मीर के शौपियां डिस्ट्रिक्ट  में ट्यूजडे शाम बॉर्डर सिक्यो रिटी फोर्स के बीच शुरू हुई भीषण मुठभेड़ में देर रात दो आतंकी मारे गए हैं.  मौसम की खराबी के कारण बीएसएफ ने अभियान रोककर पूरे एरिया की घेराबंदी कर ली. इसके बाद अगले दिन फिर गोलीबारी स्टार्ट हो गयी. बीएसएफ को मिली सूचना के अनुसार शौपियां के हफ्तशीरमाल इलाके में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी. इसके बाद 55 आरआर व पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने भागने का प्रयास करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.  जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई. सूचना के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए.
अभियान को रात में रोक दिया गया था लेकिन सुबह फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. एरिया के पुलिस अधीक्षक का मानना है कि एक आतंकवादी और मौजूद है इस वजह से मुठभेड़ अभी जारी है. ऑफीशियल्स ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं चल सकी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth