- शहर में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की सख्या हुई 10, पहली बार शहर में ही वायरस के ट्रंासफर की पुष्टि

-मछरिया स्थित मस्जिद से वायरस ट्रांसफर की संभावना, दोनों को सरसौल सीएचसी में किया आइसोलेट

KANPUR: जमातियों से कोरोना इंफेक्शन के दो नए मामले मंडे को सामने आए। बिजनौर से कानपुर आए एक जमाती और कानपुर में उसके संपर्क में आए एक अधेड़ को कोरोना वायरस के इंफेक्शन की पुष्टि हुई। इसी के साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित पेशेंट्स ने दहाई का आकंड़ा पार कर लिया। इसी के साथ कानपुर में पहली बार वायरस के लोकल ट्रांसमिशन की भी पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव आए दोनों लोग नारायणा और रामा मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन पर रखे गए थे। मंडे को इन्हें सरसौल सीएचसी में आईसोलेशन में भर्ती कराया गया।

मस्जिद में मिला इंफेक्शन

मंडे को कोरोना पॉजिटिव आए बिजनौर के जमात से जुड़े 20 साल के युवक और अधेड़ के बीच मछरिया की खैर मस्जिद में वायरस के ट्रांसफर की संभावना है। वरीपाल का रहने वाला 53 साल का अधेड़ मस्जिद में आया था। इसी दौरान जमातियों से संपर्क में आने के बाद उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ। हांलाकि इन लोगों को 31 मार्च से ही रामा और नारायणा रिसर्च सेंटर में क्वारन्टीन करा दिया गया था। पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मछरिया, बाबूपुरवा, वरीपाल और गोलाघाट से 80 से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन किया था। उन्हीं में अभी तक 9 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं पहली बार वायरस के लोकल ट्रांसफर होने पर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में जमातियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और उन्हें क्वारानटीन करने के काम में और तेजी लानी होगी। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल ने बताया कि मंडे को कुल 35 सैंपल्स की रिपोर्ट एसजीपीजीआई से आई है। जिसमें दो को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Posted By: Inextlive