-हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम लेकर आई थी सैंपल

-कोहिपाद में एंथ्रेक्स के सस्पेक्टेड महिला की हो गई थी मौत

RANCHI (23 May) : सिमडेगा से आए सैंपल में दो और मरीजों के सैंपल में एंथ्रैक्स की पुष्टि हुई है। इससे हेल्थ डिपार्टमेंट की की नींद उड़ गई है। बताते चलें कि बानो कोहिपाद में एंथ्रैक्स से सस्पेक्टेड एक महिला की मौत हो गई थी। इस दौरान सस्पेक्टेड लोगों का सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को भेजा गया था। जहां से सैंपल कलेक्ट करने के बाद जांच के लिए रिम्स लाया गया था। हालांकि टीम सस्पेक्टेड महिला का सैंपल नहीं ले पाई थी। रिम्स के डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव है और इसे आईडीएसपी डायरेक्टर को भेज दिया गया है।

फैलती है बीमारी

एंथै्रक्स बैक्ट्रिया से होने वाला एक रोग है, जो शाकाहारी जानवरों में पाया जाता है। एंथ्रैक्स से ग्रसित जानवरों के संपर्क में आने से यह बीमारी इंसानों में फैलती है। वहीं मरे हुए जानवर का मांस खाने के कारण भी लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसके कई लक्षण हो सकते है। इसलिए लोगों को भी इसके बारे में जानना जरूरी है।

फोर योर इन्फॉर्मेशन का लोगो

क्या हैं लक्षण

-इंफेक्शन वाली जगह पर फूल जाना।

-भूख नहीं लगना, खूनी दस्त, बुखार और पेट दर्द।

-गर्दन में तेज दर्द हो सकता है घातक।

-इंफेक्शन होने से क्-ब्ख् दिन में सर्दी और फ्लू के लक्षण।

-सीने में दर्द के साथ सांस लेने में परेशानी।

Posted By: Inextlive