Star striker Sunil Chhetri scored a support in the semifinal as India beat Maldives 3-1 to move to the final of the SAFF Footballchampionship in New Delhi on Friday.


सुनील छेत्री के दो गोल भारत ने सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मालदीव को 3-1 से हराया फुटबॉल सैफ चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सफर फाइनल तक पहुंच गया है। लोकल ब्वॉय और टीम के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के दो गोल से भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मालदीव को 3-1 से शिकस्त दी। इसके साथ ही उसने 8वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली। सईद रहीम नबी ने 24वें मिनट में गोल भारत को1-0 से आगे कर दिया। क्लाइफोर्ड मिरांडा की फ्री किक पर जेजे लालपेखलुआ मौका चूक गए, लेकिन नबी ने इसे गोलपोस्ट में पहुंचाकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को खुश कर दिया। स्कोर बराबर


मालदीव के लिए 60वें मिनट में शामवील कासिम ने शानदार स्ट्रेट शॉट पर गोल कर टीम को 1-1 से बराबर कर दिया। भारत की ओर से दूसरा गोल पेनाल्टी के जरिए ‘मैन ऑफ द मैच’ सुनील छेत्री ने 70वें मिनट में किया जिससे स्कोर 2-1 हो गया।

मालदीव के मोहम्मद उमेर ने सुनील छेत्री को अपने गोलपोस्ट की ओर बढऩे से रोकने के लिए खींचकर गिरा दिया था। इस पर उन्हें यलो कार्ड दिखाया गया और भारत को पेनल्टी गोल का मौका मिला। चैंपियनशिप के हर मैच में गोल करने वाले सुनील छेत्री ने इंजरी टाइम में गोल कर भारत को 3-1 से शानदार जीत दिलाई।फ्लडलाइट में खेला गया मैच यह मैच मौसम के चलते फ्लडलाइट में खेला गया। दूसरे हॉफ में मालदीव की टीम काफी एग्रेसिव हो गई थी और उसने कुछ शानदार मूव भी बनाए। एक मिनट बाद ही मालदीव के स्ट्राइकर अहमद तारीक का हेडर भारतीय गोलपोस्ट के सामने ही चूक गया। भारतीय टीम को सेकेंड हॉफ के दूसरे ही मिनट में फ्री किक मिली, लेकिन एंथोनी परेरा का फ्लैट शॉट कॉर्नर किक के लिए चला गया जिसे मालदीव के गोलकीपर ने आसानी से रोक दिया। भारतीय टीम भी इस बढ़त को दोगुना करने के लिए बेताब दिख रही थी। मिरांडा 52वें मिनट में अकेले फुटबाल लेकर विपक्षी खेमे में घुसे और स्ट्रेट शॉट लगाया, लेकिन यह लक्ष्य के बाहर रह गया। अशफाक का असफल प्रयास

भारत ने 71वें मिनट में अनुभवी खिलाड़ी स्टीवन डायस को एंथोनी परेरा की जगह उतारा। इसके तुरंत बाद उन्हें फ्री किक मिली, लेकिन मालदीव के गोलकीपर ने इस डिफ्लेक्शन को नाकाम कर दिया। इसके बाद जेजे को यलो कार्ड दिखाया गया। मालदीव के स्टार फॉरवर्ड और कैप्टन अली अशफाक ने अपोनेंट टीम के गोलपोस्ट पर काफी हमले किए जिसमें फस्र्ट हॉफ से दो मिनट पहले का प्रयास काफी करीब से चूक और वह साइड नेट छूकर बाहर चला गया।स्कोर लाइन भारत         3 (सईद रहीम नबी 24वें मिनट में, सुनील छेत्री 70वें मिनट और इंजरी टाइम में.)मालदीव        1  (शामवील कासिम 60वें मिनट में )

Posted By: Inextlive