जिले में तैयार तीन मॉडल स्कूलों में से दो में नहीं शुरू हो सकी पढ़ाई

ALLAHABAD: बच्चों को बेहतर शिक्षा और प्राइवेट स्कूलों की तहर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मॉडल स्कूल तैयार कराये गए। इसके अन्तर्गत जिले में भी तीन स्कूल तैयार हुए, जिनमें से दो में अब तक पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी है। पिछले दो साल से तैयार ये स्कूल अब तक स्टूडेंट्स के इंतजार में बैठे हैं। इस बार सत्र जुलाई से शुरू होने के कारण इन स्कूलों में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ नहीं हो सका।

तीन करोड़ की लगी लागत

माडल स्कूलों को तैयार करने लिए तत्कालीन सरकार ने किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी थी। प्रत्येक स्कूल के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। पहला स्कूल चाका ब्लाक में अभिनव विद्यालय के नाम से है, जिसका उद्घाटन पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया था। उम्मीद थी कि अन्य दोनों स्कूल दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज समहन, मेजा और दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज कमला नगर बहरिया में भी इस वर्ष से एडमिशन और पढ़ाई का कार्य शुरू होगा, लेकिन इस बार भी एडमिशन प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी। अधिकारियों ने बताया कि नेक्स्ट इयर अप्रैल में शुरू होने वाले सेशन से दोनों स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

Posted By: Inextlive