एमडीआई हॉस्पिटल में परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, आनन-फानन में शिफ्ट हुए मरीज

ALLAHABAD: मनोहरदास क्षेत्रीय नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आए मरीजों के साथ लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती किए जाने के बाद परिजनों ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई तो डॉक्टरों ने आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कराया। हालांकि, हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीजों भर्ती नहीं किया जाता है। दूर-दराज से आए मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से ऐसे हालात पैदा हुए।

बढ़ सकते हैं इंफेक्शन के चांसेज

हॉस्पिटल में शुक्रवार की सुबह कुल 116 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद ये मरीज वार्डो में भर्ती करा दिए गए। दोपहर में मरीजों के साथ परिजनों ने एक बेड पर दो मरीज लेटे होने पर नाराजगी जताई।

ऑपरेशन के बाद मरीजों को घर भेज दिया जाता है। कुछ बाहर के मरीज रह गए होंगे। एक बेड पर लेटे दो मरीजों को प्राइवेट वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

-प्रो। एसपी सिंह,

डायरेक्टर, एमडीआई हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive