- प्रशासन की निगरानी में चला दो दिवसीय खाद्यान्न वितरण अभियान

- सख्ती का दिखा असर, राशन पाकर खुश दिखे कार्डधारक

UNNAO: मई महीने में प्राप्त अतिरिक्त खाद्यान्न को कार्डधारक पात्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की निगरानी में दो दिवसीय वितरण अभियान चलाया गया। कालाबाजारी रोकने के लिए खास सख्ती बरती गई। वितरण के लिए राशन की एक दुकान पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात मिले जिन्होंने खड़े होकर राशन बंटवाया।

शासन के निर्देश पर अभियान

पर्यवेक्षकों की सक्रियता का असर नजर आया। दोनों दिन प्रशासनिक सख्ती से कोटेदारों मे भय बना रहा। शासन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर कार्डधारकों को राशन वितरित करना था। इसमें बीपीएल कार्ड धारकों को क्0ख् रुपये भ्0 पैसे में 7.भ्0 किग्रा गेहूं और क्क् किलो चावल देना था। एपीएल कार्ड धारकों को दो माह का ख्0 किग्रा गेहूं क्फ्ख् रुपये में वितरित करना था।

जनता बोली, ऐसे ही चले सिस्टम

शनिवार को अभियान के दूसरे दिन पकरा खुर्द, कोटवर, गौरा, देवारा, बिहार, कीरतपुर, मनिकापुर, भगवंत नगर आदि में पर्यवेक्षकों की देखरेख में खाद्यान का वितरण किया गया। लोगों का कहना था यदि इसी तरह वितरण हो तो लोगों को अपने हक का खाद्यान मिल जाएगा।

Posted By: Inextlive