Patna : फिर एक मासूम को दरिंदगी का शिकार होना पड़ा. इस बार उसके साथ छेड़खानी की ही गई साथ ही आंख में भी गोली मार दी. उसकी एक आंख खत्म हो गई है. पीएमसीएच के ईएनटी डिपार्टमेंट के वार्ड नम्बर 5 के 86 नम्बर बेड पर पड़ी मधु अपनी लाचारी पर रो रही है.

पिता से शुरू हुआ विवाद
परिवार के लोग भी क्या करते, पीएमसीएच में उसे घेर कर खड़े हैं। तीन भाइयों में इकलौती मधु की बेबसी देखकर कर भाइयों की आंखों से भी आंसू निकल जाते हैं। जहानाबाद के मखदुमपुर के नवगढ़ गांव के विशेश्वर ठाकुर के पास गांव का ही राहुल शर्मा उर्फ टुन्ना शर्मा 18 अगस्त को सेविंग करवाने आया था। थोड़ा लेट होने पर वह अपशब्द बोलने लगा। विरोध करने पर धमकी देता चला गया। विशेश्वर ठाकुर ने भी मामला आया गया समझा, पर थोड़ी ही देर में वह रिवॉल्वर लेकर आ धमका और विशेश्वर ठाकुर पर गोली चला दी। वह किसी तरह जान बचाकर भागे। मधु ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह और उसकी मां मंजू देवी भी निकली, पर वह गिर पड़ी।

लिपटकर रोने लगी

मधु जब बाहर निकली, तो उसे लगा कि मां को ही गोली मार दी। वह उसे लिपटकर रोने लगी। इतने में ही राहुल आया और उसका दुपट्टा खींच लिया। इज्जत बचाकर वह घर की ओर भागी। भागने के दौरान ही उसने जब पीछे देखा कि राहुल पीछा तो नहीं कर रहा है, तो इतने में ही उसने गोली चला दी। गोली आंख को चीरती हुई निकल गई। खून से लथपथ मधु को पहले लोकल अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर पीएमसीएच ले जाया गया। 18 तारीख की रात में ही उसका ऑपरेशन डॉ। यू पी सिन्हा ने किया, पर उसकी बांयी आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई। इलाज कर रहे डॉक्टर उसकी एक आंख बचाने में लगे हैं।

गोली आंख के नीचे से होते हुए ऊपर से निकल गई है। आंख के ऊपर की हड्डी भी टूट गई है। लेफ्ट आई तो खत्म ही हो गई है। अब तो उसकी रोशनी नहीं लौट सकती, वैसे उसकी दूसरी आंख बचाने का प्रयास चल रहा है।
डॉ यूपी सिन्हा, पीएमसीएच
एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अबतक पांच बार छापेमारी की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हर हाल में कर ली जाएगी।
हरप्रीत कौर, एसपी जहानाबाद

पैसा मांगा, तो फोड़ दी आंख
एक अन्य घटना में अपनी की हुई कमाई मांगने की सजा आंख गंवाकर चुकानी पड़ी। राजू राय परसरा गांव के पीयर थाने का रहने वाला है। अभी वह पीएमसीएच के ईएनटी डिपार्टमेंट के एडमिट है। आठ अगस्त को उसकी दुकान से कुछ लोगों ने सामान खरीदा और रुपए देने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर उसके पिता राजप्रसाद राय और उसे जमकर पीटा। यहां तक कि खनती से राजू की एक आंख भी फोड़ दी। हालांकि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Posted By: Inextlive