छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्‍यात नक्‍सली को मार गिराया। इलाके में नक्‍सली के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची थी। पुलिस ने जब नक्‍सली को जंगल में ढूंढना शुरू किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जबवी कार्रवाई में पुलिस ने भी नक्‍सली पर हमला किया। पुलिस के मुताबिक मृतक कई घटनाओं में शामिल है। मुठभेड़ में दो सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है।


छत्तीसगढ़ के हीरामंडल गांव की है घटनाछत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को कोंडागांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरामंडल गांव के जंगल में नक्सली छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिला पुलिस मुख्यालय पर सूचना मिलते ही पुलिस बल को हीरामंडल गांव की तरफ रवाना किया गया। जब पुलिस सर्च ऑपरेशन के तहत हीरामंडल और मेडपाल गांव के बीच पहुंची तो वहां जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी पोजिशन लेकर नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब दिया। एक नक्सली मार गिराया बाकी भाग निकले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही। पुलिस बल की संख्या ज्यादा होने की वजह से नक्सली वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव दो भरमार बंदूकें और अन्य सामान बरामद किया गया। मारे गए नक्सली की पहचान बलदेव उर्फ जनेश के रूप में की गई है। बलदेव पहले मडगांव लोकल आर्गेनाइजेशन स्क्वाड का सदस्य भी था। फिलहाल वह मिलट्री कंपनी नंबर छह का सदस्य था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलदेव कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा चुका है। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Posted By: Prabha Punj Mishra