गुजरात के दो वैज्ञानिकों ने सिर्फ 28 दिनों में एक ड्राइवरलेस कार बनाकर कीर्तिमान स्‍थापित किया है. इससे पहले गूगल अपनी ड्राइवरलेस यूएस में चलाकर दिखा चुका है. लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों का कार मॉडल गूगल कार से बिलकुल भिन्‍न है.


28 दिन में बनी ड्राइवरलेस कारगुजरात में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो प्रोफेसर्स ने सिर्फ 28 दिनों में ड्राइवरलेस कार बनाकर दिखाई है. गुजरात के साणंद स्थित अमीराज इंजीनियरिंग कॉलेज में असिसटेंट प्रोफेसर कौशल जानी और नीरव देसाई ने इस कार को बनाने में सफलता पाई है. कौशल जानी कहते हैं कि हमने इस कार को बनाने के लिए हाई-एंड कैमरे लगाए हैं. इसके अलावा कम्यूनिकेशन के लिए 3G वायरलैस यूज कर रहे हैं. ज्ञात हो कि यह कार सिर्फ रिमोट कंट्रोल के दम पर बिना ड्राइवर के सामान्य रूप से रोड पर चल सकती है. मसलन कार में गियर चेंज करने, पार्किंग करने और रोड पर टर्न करने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है.कार में है हाइटेक सेंसर
कार की सामान्य पार्किंग कराने और एक्सीडेंट से बचने के लिए ऑब्जेक्ट सेंसर लगाए गए हैं. यह सेंसर्स कार में लगे हाई डेफिनेशन कैमरों की मदद से ब्रेक्स कंट्रोल कर सकते हैं. क्लच और एक्सीलरेटर को भी मैंटेन कर सकते हैं. कार तक सिग्नल भेजने के लिए 3G वायरलैस टेक्नोलॉजी यूज की गई है. कॉलेज अथॉरिटीज ने कहा कि वह कार की अन्य एप्लीकेशंस शंसको बदलने का प्रयास कर रहे हैं. कॉलेज के ट्रस्टी ने कहा कि हम इंजीनियरिंग के परे विज्ञान के कॉंसेप्ट पर काम कर रहे हैं. हम अपने स्टूडेंट्स को उन चीजों को बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं जिससे समाज का हित हो सके.Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra