i impact

शिकायत के बावजूद ट्रेन की जनरल बोगी में सामान बेचने वाले वेंडर्स पर कार्यवाही न करने पर हुए सस्पेंड

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में स्टोरी प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये रेलवे अफसर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: विंध्याचल से प्रयागराज रूट पर चलने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी अवैध वेंडर्स को बेचने की शिकायत पर कार्रवाई न करना आरपीएफ के दरोगा आरके शर्मा और अतुल यादव को भारी पड़ गया है। आरके वर्तमान समय में आरपीएफ की मांडा चौकी के प्रभारी थे तो अतुल की तैनाती विंध्याचल चौकी पर थी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में प्रकाशित रियलिटी चेक स्टोरी ट्विटर पर पोस्ट की गयी तो अफसर हरकत में आ गये। इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

यात्री कर चुके थे शिकायत

ट्रेनों के साथ जंक्शन पर सिर्फ लीगल वेंडर्स को सामान बिक्री करने का अधिकार है। इसके बाद भी सेटिंग गेटिंग से जनरल कोच को अवैध वेंडर्स को ठेका दे दिया गया है। ये वेंडर्स सामान ही नहीं बेचते बल्कि यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूल करते थे। विरोध करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। यात्रियों की शिकायत पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रियलिटी चेक करके इस गोरखधंधे को उजागर किया था। शुक्रवार को प्रकाशित स्टोरी को ट्विटर पर रेलवे के अफसरों को टैग करते हुए पोस्ट किया गया तो पैसेंजर्स ने भी रीट्वीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद अफसर हरकत में आ गये। जांच में पता चला कि प्रकाशित स्टोरी पूरी तरह से सच है। इसके बाद कार्रवाई की गयी।

Posted By: Inextlive