- पुलिस कह रही कि हो रही जांच, 11 हजार रुपए बरामद

ALLAHABAD: मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास सोमवार को दिन में प्रतापपुर के रहने वाले असलम की जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए गए। असलम अपनी पत्‍‌नी के स्कैनिंग की रिपोर्ट लेने एक प्राइवेट सेंटर जा रहे थे। जैसे ही उनको जेब कटने का अंदेशा हुआ, उन्होंने शोर मचाया। चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एसआई विलास यादव व कांस्टेबल अमित पटेल, राजेंद्र सिंह ने दोनों को दबोच लिया। दोनों को जार्जटाउन थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। दोनों युवकों के पास से नौ हजार रुपए व दो हजार रुपए टेंपो के भीतर से मिले।

पत्‍‌नी हॉस्पिटल में है एडमिट

असलम अपनी पत्‍‌नी का इलाज कराने के लिए इलाहाबाद आए हुए हैं। पत्‍‌नी मेडिकल चौराहे के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वह दोपहर में स्कैनिंग रिपोर्ट लेने के लिए निकले। उन्होंने हॉस्पिटल के पास से टेंपो पकड़ी। टेंपो खाली थी। जैसे ही वह बैठे, दो युवक और आ गए। युवकों ने उसको साइड में होने के लिए कहा। आरोप है कि इसी बीच उनकी जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए गए। चौराहा पार करते ही दोनों युवक उतर गए। जेब पर नजर जाते ही उन्होंने टेंपो को रुकवा लिया और ड्राइवर को दबोच लिया। भाग रहे दोनों युवकों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों युवक प्रतापगढ़ के हैं व ड्राइवर फाफामऊ का है। एसओ जार्जटाउन दीपक पांडेय का कहना है कि युवकों के पास से व टेंपो से 11 हजार रुपए मिले। चार हजार रुपए का पता नहीं चला है। युवकों से पूछताछ के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। असलम से तहरीर दे दी है।

Posted By: Inextlive