JAMSHEDPUR: जिले के चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान और पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक और एक मारूति कार की बरामदगी की है। इनमें जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के जुबिली पार्क से चोरी की गई दो, आदित्यपुर, साकची की एक-एक बाइक शामिल है। गिरफ्तार सदस्यों में चाकुलिया महुलीशील निवासी प्रसन्नजीत मंडल और जुमुना भोला के मुन्ना राना है। यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पत्रकारों को एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर दी। इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद और ग्रामीण एसपी एम अर्शी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चोरी कर सीमा क्षेत्र से सटे इलाकों में बेचे जाते थे वाहन

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों का संपर्क अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह से है चोरी की बाइक की बिक्री चाकुलिया सीमा क्षेत्र से सटी बंगाल और अन्य इलाके में की जाती थी। बंगाल के मिदनापुर के साढकी थाना क्षेत्र निवासी शिवशंकर प्रसाद अपने रिश्तेदार चाकुलिया के कोडामहुली जुग्गा तोपा निवासी अनिल महतो के घर पर छह अक्टूबर को मारुती कार लेकर आये थे। कार को नदी किनारे खड़ी कर शौच को चले गये। इस बीच अज्ञात ने कार चुरा लिया। इसकी शिकायत दर्ज की गयी। सीमा क्षेत्र से सटे बंगाल के लालडीह थाना के प्रभारी को इसकी सूचना दी गई। प्रभारी ने चाकुलिया थाना प्रभारी को जानकारी दी कि चोरी की बाइक के साथ चाकुलिया के तरंगा निवासी सुदेश मेहता और मिदनापुर के जामबनी निवासी शशांक गिरी को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल जाकर पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ की। पता चला कि वाहन चोर गिरोह में चाकुलिया निवासी प्रशनजीत मंडल भी है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके घर से चोरी की दो बाइक जब्त की गयी। प्रशनजीत ने पूछताछ में अपने सहयोगी मुन्ना राना का नाम बताया। उसकी गिरफ्तारी की गयी। घर से दो बाइक और मारूति कार को जब्त किया गया। दोनों के खिलाफ चाकुलिया थाने में 8 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया। चाकुलिया पुलिस ने लालडीह थाना की सहयोग से बंगाल से तीन दो पहिया वाहन को जब्त किया। जो चोरी की थी। सभी का नंबर प्लेट और इंजन नंबर भी बदल दिया गया था।

Posted By: Inextlive