मुरादाबाद डिवीजन में टै्रक निर्माण के चलते ट्रेनों का हुआ संचालन दो दिन के लिए निरस्त

Meerut । मुरादाबाद डिवीजन में रेलवे लाइन पर मेंटीनेंस के चलते अगले दो दिनों के लिए ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। मेरठ से लखनऊ के लिए संचालित होने वाली नौचंदी और संगम को भी अगले दो दिन के लिए रद कर दिया गया है।

ट्रैक पर होगा मेंटीनेंस

नार्दन रेलवे द्वारा मुरादाबाद डिवीजन में नॉन इंटर लॉकिंग वर्क और लिमिटेड हाइट सब वे के निर्माण कार्य के चलते 14 से 17 दिसंबर तक गजरौला-मुरादाबाद-रोजा- सीतापुर, रोजा-मुरादाबाद-नजीबाबाद सेक्शन में टै्रक से गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन रद कर दिया।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

- 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 15-16 दिसंबर

- 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 14-15 दिसंबर

- 22453 राज्यरानी 15-16 दिसंबर

- 22454 राज्यरानी 16-17 दिसंबर

वर्जन-

ट्रैक पर मेंटीनेंस के चलते दो दिन तक नौचंदी व राज्यरानी का संचालन रद किया गया है। रद ट्रेनों की सूची रेलवे की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive