- बाइक से दोनों युवक अंदौली गांव धान की कुटाई करने जा रहे थे

- विरोध में छह घंटे नहीं उठने दिया शव, एसडीएम व सीओ पहुंचे

- पीडि़त परिवारों को सीएम राहत कोष से मदद व जमीन मिलेगी

FATEHPUR: थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां गांव के समीप मंगलवार को प्रात: पुलिया पर टूट पड़े हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक ¨जदा जल गए। उसके पूर्व शौच को जा रही एक महिला भी तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे से उत्तेजित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव नहीं उठने दिया। एसडीएम सदर व एसडीओ विद्युत के उचित मुआवजा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने छह घंटे बाद शव उठने दिया। तब जाकर इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

थरियांव थाने के घघौली गांव निवासी बचानीलाल पासवानी (ब्0) घर के सामने रहने वाले स्वजातीय रामलाल उर्फ कल्लू पासी (फ्7) के साथ मंगलवार को प्रात: भ्:ब्भ् बजे बाइक से अंदौली धान की कुटाई करने जा रहे थे। रमवां नहर पुलिया पर क्क् हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटा पड़ा था, उस तार में बाइक फंस जाने से वह दोनो करंट की चपेट में आकर ¨जदा जलकर मौत के आगोश में समा गए। उसके आधे घंटे पूर्व रमवां गांव की पचनी पत्नी मुन्नू शौच को जाते समय उक्त तार की चपेट में आकर झुलस गई थी। जिसे ग्रामीणों ने सदर अस्पताल भिजवा दिया था।

हादसे की सूचना मिलते ही घघौली गांव से परिजन व तमाम ग्रामीण रमवां आ गए और इलाकाई पुलिस को शव नहीं उठने दिया। ग्रामीण विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रशासनिक अफसरों के आने का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर थरियांव एसओ सनुज यादव के अलावा खागा कोतवाल सुरेश चंद्र तिवारी, असोथर एसओ मो। शरीफ खान मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव उठवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया। सुबह क्क् बजे के बाद उपजिलाधिकारी सदर विवेक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शिवप्रसाद, एसडीओ विद्युत शुभम मिश्रा पहुंचे।

ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक परिवार को ग्राम समाज से पांच-पांच बीघे जमीन व मुआवजा दिया जाए क्योंकि दोनो के पास करीब एक-एक बीघा खेत ही थे, मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पालते थे। एसडीएम सदर ने आश्वस्त किया कि पांच पांच बीघा तो नहीं लेकिन यथासंभव जमीन अवश्य मुहैया कराई जाएगी और विधवा पेंशन, किसान बीमा दुर्घटना आदि की आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। एसडीएम ने एसडीओ को जर्जर विद्युत तार तुरंत बदलवाने के निर्देश दिए। तब जाकर छह घंटे बाद पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। एसओ ने बताया कि हाईटेंशन तार मंगलवार को भोर पहर ही टूटकर गिरा था, जिससे हादसा हो गया।

ख्0-ख्0 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

एसडीएम सदर विवेक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीडि़त परिवार को दो-दो लाख रुपए दिलाने, किसान बीमा दुर्घटना योजना, विधवा पेंशन व जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। जमीन के बाबत एसडीएम ने हल्का लेखपाल ओमप्रकाश पटेल को सर्वे करने के निर्देश दिए। वहीं एसडीओ शुभम मिश्रा ने मृतकों की पत्नियों को ख्0-ख्0 हजार रुपए नगद देकर आश्वस्त किया कि 80-80 हजार रुपए विभाग द्वारा पखवारे भर के भीतर और मुहैया कराया जाएगा।

शव देखकर घघौली में मचा कोहराम

घघौली गांव में बचानीलाल व रामलाल पासवान के शव पोस्टमार्टम बाद गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मचा रहा। बचानीलाल की पत्नी विमला देवच् व पांच बच्चे राकेश, मंजू, शिवकरन, रेनू आदि चीत्कार कर रहे थे। वहीं रामलाल की पत्नी दर्शनिया शव देखकर अच्ने छह बच्चों मेनका, रेनका, सोनिया, जगदीश, प्रीति आदि बदहवास थी। दोनो परिवारों को ग्रामीण व रिश्तेदार ढांढस बंधाते रहे।

Posted By: Inextlive