PRAYAGRAJ: कुंभ मेला प्रशासनिक कार्यालय तिराहे पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के सामने कूदने वाले युवकों के खिलाफ देर शाम दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोप है कि सरकार काम में बाधा पहुंचाते हुए दोनों ने पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की व अभद्रता भी की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों सीएम को काला झंडा दिखाने की कोशिश कर रहे थे।

थाना छतनाग कुंभ मेला में तैनात उप निरीक्षक राजेश्वर प्रताप यादव ने रविवार को दारागंज थाने में तहरीर दी। बताया कि सीएम के आगमन पर कुंभ मेला प्रशासनिक कार्यालय तिराहे पर वीवीआईपी ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच वापसी के समय भीड़ से निकल कर सौरभ कुमार यादव पुत्र शिव कुमार यादव निवासी मीरागली जगरनाथ मंदिर दरागंज व अभिषेक पांडेय पुत्र गोविंद प्रसाद पांडेय निवासी बड़ी कोठी दरागंज सीएम की फ्लीट के आगे कूद गए। रोकने की कोशिश पर पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए दोनों धक्कामुक्की करने लगे और सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए बैच नेम प्लेट सीटी की डोरी तोड़ दिए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दोनों सीएम को काला झंडा दिखाने की कोशिश कर रहे थे।

Posted By: Inextlive