पश्चिम बंगाल सरकार ने दो महिला शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। ये टीचर पूर्वी बर्धवान जिले की हैं। इन पर आरोप है कि प्री प्राइमरी क्लास में अंग्रेजी वर्णमाला किताब के उस हिस्से को छात्रों को अपमानजनक तरीके से पढ़ाया जिसमें लोगों के रंग-रूप के बारे में जिक्र था।

कोलकाता (पीटीआई)। अल्फाबेट समझाते वक्त किताब में यू फाॅर 'अगली' बताया गया था और सामने चित्र में एक काले रंग के लड़के की तस्वीर बनी थी। यह किताब शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत पाठ्य पुस्तक का हिस्सा नहीं थी। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि सरकार नस्लभेद को लेकर जीरो टाॅलरेंस की नीति पर काम करती है खासकर तब जब बच्चों को शिक्षित करने का मामला हो। भेदभाव की भावनाएं छात्रों के मस्तिष्क में नहीं जानी चाहिए।

सख्त कार्रवाई होगी दोनों टीचर्स के खिलाफ

उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर पालिका द्वारा संचालित स्कूल में दो टीचरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका इस निलंबन का निर्णय प्रारंभिक जांच के आधार लिया गया है। बाद में इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाॅकडाउन की वजह से स्कूल बंद है। सूत्रों ने बताया कि यह मामला तब संज्ञान में आया जब एक बच्चे के पिता ने शिक्षा विभाग को इस तरह की पढ़ाई के बारे में सूचित किया। शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की।

Posted By: Satyendra Kumar Singh