अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने एच 1 बी वीजाधारकों की पति और पत्नियों को अमेरिका में काम नहीं करने देने का फैसला किया है। बता दें कि वहां की प्रशासन जल्द ही इस फैसले को लागू कर वीजाधारकों के पति और पत्नियों को अमेरिका में काम करने पर रोक लगायेगी। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एच 1 बी वीजाधारकों की पत्नियों और पतियों को एच-4 डिपेंडेंट वीजा के तहत अमेरिका में काम करने की अनुमति दी थी।


ट्रंप के निर्देशों पर काम गुरुवार को अमेरिका के होमलैंड सिक्युरिटी विभाग ने जानकारी दी कि वे जल्द ही एच-4 डिपेंडेंट वीजा के तहत अमेरिका में काम करने वाले पति-पत्नियों के नियम को रद्द कर देंगे। साथ ही विभाग ने ये भी बताया कि यह फैसला राष्ट्रपति ट्रंप के बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन के निर्देशों के तहत किया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप द्वारा मिले निर्देशों के अनुसार एच 1 बी वीजा प्रोग्राम की पूरी तरह से समीक्षा होगी और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जाएगा। सूची के तहत काम


प्रशासन द्वारा जारी किये गए नए नियमों के अनुसार एच 1 बी वीजा प्रोग्राम के तहत उन सेक्टरों की सूची तैयार की जाएगी, जिसमें स्किल्ड विदेशी प्रोफेशनल की सबसे ज्यादा मांग है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में एच1बी वीजा पाने वालों में 70 परसेंट भारतीय हैं, इसलिए इस नियम से वे सबसे अधिक प्रभावित होंगे।   

ये है एच 1बी वीजा

एच 1 बी वीजा को हाई स्किल्ड विदेशियों के लिए अमेरिका के कंपनियों में काम पाने के लिए जारी किया जाता है। इसकी वैधता तीन साल तक होती है और इसे हर तीन साल पर रिन्यू किया जाता है। बता दें कि अमेरिका के आईटी सेक्टर में सबसे अधिक एच 1 बी वीजाधारक काम करते हैं।

Posted By: Mukul Kumar