अंडर 19 वर्ल्डकप का फाइनल आज शाम को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत की अंडर 19 टीम पूरी तरह से तैयार है। विराट कोहली ने भी युवा टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं भेजी हैंं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को भारत की अंडर 19 टीम को अपनी 'शुभकामनाएं' दीं हैं भारत और इंग्लैंड शनिवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ICC अंडर 19 वर्ल्डकप में भिड़ेंगे। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा, "हमारे अंडर -19 लड़कों को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं।" इस बीच, भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी भारत की युवा टीम को विशेज भेजी हैं।

Koo App Best wishes to our U-19 boys for the World Cup final. 🇮🇳💪 - Virat Kohli (@virat.kohli) 5 Feb 2022

जोश के साथ टीम उतरेगी मैदान में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में धुल ने शतक लगाया था। वह कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद U19 विश्व कप के इतिहास में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बने। उन्होंने कहा, मनोबल ऊंचा है, हर कोई खेल को लेकर उत्साहित है। हम सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिता में उतरेंगे।हमारे स्पिनर अच्छे हैं, हम अपनी योजनाओं पर अमल करने की कोशिश करेंगे।"

Koo App There is no bigger honour than representing your nation and playing an U-19 World Cup final is special. The whole nation is backing you boys and best wishes for the final. 🇮🇳🏆 - Shubman Gill (@shubmangill) 5 Feb 2022

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari