अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को 203 रनों से करारी शिकस्‍त दी है। अब फाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्‍ट्रेलिया से होगी। यह मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा।


69 रनों पर सिमट गई पाकिस्तानआइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम कुल 69 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आपको बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच खेलकर की थी और उस मुकाबले में भारत ने 100 रन से जीता था। ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम का मनोबल और ज़्यादा बढ़ गया है।भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज़ो ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी। खास तौर से ईशान ने, चार विकेट लेकर उन्होंने पाकिस्तान तो संभलने तक का मौका ही नहीं दिया। शिवा सिंह, रियान की जोड़ी ने भी कमाला दिखाया। दोनों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं अंकुर और अभिषेक को भी एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 29.3 ओवर में ही 69 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को फाइनल का टिकट भी मिल गया और अब भारत का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूर्नामेंट में अजेय रही है टीम इंडियातीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शामिल है। दो बार की विजेता पाकिस्तान का सफर उतार चढाव भरा रहा है। उसे पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हराया, मगर उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन मैच जीते। पिछले दो मैच में उसे हालांकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पर करीबी मुकाबलों में तीन तीन विकेट से जीत मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari