दुबई हवाई अड्डे पर काम करने वाले एक भारतीय व्यक्ति ने कबूल किया है कि वह प्यासा था और पानी खोजने के क्रम में एक फल के डिब्बे से उसने दो आम चुरा लिया। अब प्रशासन उस व्यक्ति को भारत डिपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है।


दुबई (आईएएनएस)। दुबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक भारतीय कर्मचारी को पिछले साल एक यात्री के सामान से दो आम चुराने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक अदालत ने भारतीय कर्मचारी को निर्वासित करने का फैसला सुनाया है। खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अदालत ने 27 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को 5,000 दिरहम जुर्माना चुकाने के बाद सोमवार को निर्वासन का आदेश दिया है। बता दें कि भारतीय व्यक्ति ने 11 अगस्त, 2017 को एयरपोर्ट पर यात्री के सामान से दो आम चुराया था, उनकी कीमत लगभग 6 दिरहम थी। Nobel Prize नहीं मिलने पर छलका ट्रंप का दर्द, बोले ओबामा को खुद नहीं पता उन्हें क्यों मिला यह सम्मानटर्मिनल 3 पर करता था काम
पूछताछ और जांच के दौरान, आरोपी ने बताया कि वह दुबई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर काम करता था, उसका काम कंटेनर से कंवायर बेल्ट पर यात्रियों का सामान लोड करना और उतारना था। उसने यह स्वीकार किया कि 11 अगस्त, 2017 को, उसने फलों के एक डिब्बे से आम चुराया था जिसे भारत में भेजा जाना था। इसके साथ उसने यह भी कबूल किया है कि वह प्यासा था और पानी खोजने के क्रम में फल के डिब्बे से उसने आम चुरा लिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अप्रैल 2018 में, पुलिस ने उसे तलब कर लिया और इस घटना के बारे में उससे पूछताछ की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर की तलाशी ली गई लेकिन वहां कोई चोरी का सामान नहीं मिला। फिर, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उसने उस कर्मचारी को सीसीटीवी कैमरे में यात्रियों के सामान को खोलते और चोरी करते देखा है। इसके बाद कोर्ट में भारतीय कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा शुरू हो गया।

Posted By: Mukul Kumar