यूएई संयुक्त अरब अमीरात की अदालत ने एक पत्‍नी को अपने पति का बिना इजाजत फोन चेक करने के छोटे से मामले में देश निकाला का आदेश दे दिया और उसपर जुर्माना भी लगा दिया। अदालत का कहना था कि पत्‍नी का ये कदम पति की निजता को हस्तक्षेप करने जैसा था।

चीट तो नहीं कर रहा
दरअसल जिस पत्नी को कोर्ट ने देश निकाला का आदेश दिया है, वो अपने पति के फोन पर ये चेक कर रही थी की उसका पति कही उसको चीट तो नहीं कर रहा है। गल्फ न्यूज न्यूजपेपर के अनुसार यूएई की अजमन की एक अपराधिक अदालत ने इस महिला पर 1,50,000 दिरहम यानी करीब 27,53,575 रुपये का जुर्माना लगा दिया और साथ ही देश निकाला का भी आदेश दे दिया।
कबूला जुर्म
महिला की अधिवक्ता ने बताया की उसने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरीटेल अफेयर का आरोप लगाया था। उसने इस बात को कबूला था कि उसने अपने पति का फोन उससे पूछे बिना छुआ था और उसमें से कुछ तस्वीरें अपने फोन में ट्रांसफर की थी। इस हरकत के खिलाफ उसके पति ने अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी। अदालत ने महिला को साइबर अपराध कानू के तहत दोषी पाया और सजा के तोर पर भारी जुर्माना और देश निकाला का आदेश दे दिया।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma