एक बार फ‍िर दिल्‍ली में कैब सेवा देने वाली कंपनी विवादों में घिरती नजर आ रही है. याद दिला दें कि बीते साल दिसंबर के महीने में उबर के ही टैक्‍सी ड्राइवर की ओर से उसकी एक महिला यात्री से कथ‍ित रूप से बलात्‍कार की घटना सामने आई थी. उस घटना के बाद से इस कंपनी को लेकर कुछ दिनों तक उथल-पुथल का माहौल रहा. कुछ समय बाद अब जाकर कहीं वह मामला शांत हो ही सका था कि एक बार फ‍िर उसके एक ड्राइवर पर महिला यात्री से छेड़छाड़ करने का आरोप लग गया है. एसोसिएशन ऑफ रेडियो टैक्सी इंडिया ने इन हालात को बेहद चिंताजनक बताया है. साथ ही इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है.

कुछ ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि उबर सेवा अमेरिका आधारित कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है. सोमवार को इस घटना का खुलासा होने के बाद पीड़ित महिला ने उबर के एक प्रतिनिधि को फोन करके तुरंत शिकायत दर्ज कराई. महिला की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, उसने गुड़गांव जाने के लिए कैब सेवा ली थी. जाते समय रास्ते में उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर बलपूर्वक उससे जबरन छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इससे पहले तो महिला बहुत ज्यादा सहम गई. कैब ड्राइव करने वाले उस ड्राइवर का नाम विनोद बताया जा रहा है.
दर्ज किया गया मामला
महिला की ओर से दर्ज शिकायत के जवाब में प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी नीति कुछ ऐसी है कि इस तरह के आचरण को अब कंपनी की ओर से कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने महिला को इस बात का आश्वासन दिलाया कि उनकी टीम कैब के ड्राइवर विनोद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी. वहीं गुड़गांव पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गुड़गांव पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (छेड़छाड़) के तहत कैब के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ड्राइवर की पहचान कर ली गई है.
दिल्ली पुलिस का जवाब
जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को घटना के बारे में एक मेल मिला. उस मेल पर मिलीर शिकायत के आधार पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई. फिलहाल अभी तक महिला के भाई ने शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है. महिला के भाई ने कहा है कि शिकायत किए जाने के बाद भी अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है. न ही ड्राइवर के पकड़े जाने की कोई सूचना मिली है. वहीं दिल्ली पुलिस से संपर्क करने पर उनका कहना कुछ ऐसा है कि उन्हें इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शायद गुड़गांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई होगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma