UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन UBSE के 10वीं व 12वीं बोर्ड के स्‍टूडेंट का र‍िजल्‍ट आज 25 मई को जारी हो गया है। सभी स्‍ट‍ूडेंट अपना र‍िजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल ubse.uk.gov.in uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) के 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट के लिए किया जाने वाला इंतजार आज खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड ने 25 मई दिन गुरुवार को करीब 11 बजे रिजल्ट घोषित किया है। 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं परीक्षा 2023 में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सभी स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं। रिपाेर्ट्स के मुताबिक यूके बोर्ड 2023 कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 1,32,115 स्टूडेंट शामिल हुए। वहीं 1,27,236 स्टूडेंट ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा दी।

#Dehradun उत्तराखंड बोर्ड 2023 का रिजल्ट घोषित। हाईस्कूल में टिहरी के बीएचएसवीएम कंडीसौर छाम से सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों से किया टॉप। इंटर में जसपुर उधमसिंहनगर सरस्वती विद्या मंदिर से तनु चौहान ने 97.60 परसेंट के साथ किया टॉप। ओवरआल हाईस्कूल का रिजल्ट 85.17 % व… pic.twitter.com/2Jwr99GXlr

— inextlive (@inextlive) May 25, 2023

कैसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम का रिजल्ट

- उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

- न्यू विंडो में 10वीं व 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।

- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा।

- इसके बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।

Posted By: Shweta Mishra