शिवसेना ने संकेत दिया है कि वह महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए सहयोगी बीजेपी के साथ कठिन सौदेबाजी करने को तैयार है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि सत्‍ता के बंटवारे के लिए '50-50' फार्मूले को लागू करने का समय है।


मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी 101 सीटों पर जीत गई या आगे चल रही है। वहीं शिवसेना 57 सीटों पर जीती या आगे चल रही है। राज्य के चुनाव के लिए मतगणना जारी थी। दोनों दल मिलकर आसानी से सरकार बना सकते हैं।जब पत्रकारों ने यह पूछा कि किस पार्टी का सीएम होगा, ठाकरे ने कहा, 'यह बीजेपी को याद दिलाने का समय है उस फॉर्मूले के बारे में जब भाजपा प्रमुख अमित शाह मेरे घर आए थे.... हमने 50-50 के फार्मूले तय किया था। उन्होंने कहा कि 'हम (बीजेपी की तुलना में) कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुए, लेकिन मैं हर बार भाजपा को समायोजित नहीं कर सकता। मुझे अपनी पार्टी को बढ़ने की अनुमति देनी होगी।'
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह परिणामों पर अपनी पार्टी के नेताओं और बीजेपी के नेताओं के साथ चर्चा के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले सत्ता बंटवारे का फॉर्मूला शांति व पाददर्शी तरीके से तय करेंगे। उन्होंने जनादेश को 'कई लोगों के लिए आंख खोलने वाला' बताते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने लोकतंत्र को जिंदा रखा रखा है।' उन्होंने कहा कि 'अब कोई भी ईवीएम पर सवाल नहीं उठाएगा,' उन्होंने विपक्षी कांग्रेस-राकांपा के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के संदर्भ में यह बात कही।

Posted By: Vandana Sharma