महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा करने का आदेश दिया है। बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना को उन किसानों और आदिवासियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है जिनकी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।


मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन सहित राज्य में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने का आदेश दिया है। बुलेट ट्रेन परियोजना को उन किसानों और आदिवासियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है जिनकी जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। रविवार रात को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह सरकार आम आदमी की है। जैसे आपने अभी पूछा, हां, हम बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा करेंगे।' ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र की वित्तीय स्थिति पर एक वाइट पेपर भी लाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, जिस पर लगभग पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, किसानों को बिना शर्त ऋण माफी देने पर अडिग है।महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने जीता विश्वास मत, 169 विधायकों का मिला समर्थनशनिवार को उद्धव सरकार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को हुए फ्लोर टेस्ट में पास हो गई। उद्धव ठाकरे सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े। वहीं चार विधायकों ने मतदान नहीं किया। वहीं, भाजपा के सभी 105 विधायक 288 सदस्यीय सदन से फ्लोर टेस्ट का बहिष्कार कर मतदान के दौरान बाहर चले गए। बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में, भाजपा 105 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। वहीं, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 56, 54 और 44 सीटें जीतीं।

Posted By: Mukul Kumar