उद्धव ठाकरे अब कुछ देर में महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने वादा किया कि वह मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर देंगे और एक रुपये में राज्य भर में लोगों को इलाज की सुविधा दी जाएगी।

मुंबई (पीटीआई)। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार सत्ता में आने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर देगी और स्थानीय युवाओं को नौकरियों में 80 प्रतिशत कोटा सुनिश्चित करेगी। एनसीपी नेता जयंत पाटिल व नवाब मालिक और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुंबई में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले एक मीडिया ब्रीफिंग में अपने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) प्रस्तावों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद अपने प्रोग्राम के तहत किसानों का कर्ज माफ कर देगी और पूरे राज्य में महज एक रुपये में लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान करेगी।

Eknath Shinde, Shiv Sena: There will be a compulsion & a law will be enacted to ensure 80 percent reservation for locals in the existing & new companies. #Maharashtra https://t.co/81VIwuObmV

— ANI (@ANI) November 28, 2019


अजित पवार आज उद्धव ठाकरे के साथ नहीं लेंगे शपथ
नौकरी को लेकर बनाया जाएगा कानून
सीपीएम में लोगों को राज्य में 10 रुपये में भर खाना खिलाने पर भी जोर दिया गया है। बता दें कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले अपने अभियानों के दौरान इस मुद्दे पर खास तौर से जोर दिया था। सीएमपी के अनुसार, स्थानीय युवाओं के लिए 80 प्रतिशत नौकरियों की पेशकश के लिए एक कानून बनाने का निर्णय भी लिया गया है। 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक महीने से अधिक समय के बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद व समान शक्ति-बंटवारे को लेकर हफ्तों तक खींचतान जारी रही। बाद में देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली लेकिन महज तीन दिन बाद ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18 वें सीएम होंगे, शरद पवार 4 बार बने सीएम तो वसंतराव नाइक को मिला 11 साल लंबा कार्यकाल

Posted By: Mukul Kumar